सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले मे पहली बार आये प्रभारी व प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुये पंचायतों को आवंटित रेत खदान पर सवाल उठाते हुये कहा है कि,कही न कही ये दोषपूर्ण है क्यूंकि पंचायतो के पास संसाधनों का आभाव है और खदानों मे दलालों का प्रभाव है। पंचायतों को आवंटित खदानों पर सवाल उठाते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोगो को सरलता से रेत उपलब्ध कराने व माफियाओं को दबाने के लिए पूर्व सरकार ने दम भरा था लेकिन पंचायतो को नाम मात्र के लिये खदानें दी गई है,उनका संचालन मफियाओं द्वारा ही किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पंचायतो को आवंटित खदानों की जाचं कराई जायेगी व दोषपूर्ण प्रणाली पर रोक लगाने की कार्यवाही की जायेगी।