enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बोलेरो की टक्कर से घायल हुए तीन मे से एक युवक की हुई मौत....

बोलेरो की टक्कर से घायल हुए तीन मे से एक युवक की हुई मौत....

पथरौला/सीधी(ईन्यूज एमपी)- मझौली थाना के पथरौला चौकी के जोगीपहाडी चौराहा से मझौली रोड मे रविवार शाम तकरीबन 7.30 बजे एक बोलेरो प्लस गाडी की टक्कर से 3 युवक बुरी तरह घायल हो गये थे। टक्कर इतनी जोरदार थी की आसपास के ग्रामीण घर से बाहर निकल आये। ग्रामीणों ने तीन घायलों को सडक पर पडे देख तत्काल पुलिस चौकी पथरौला को सूचित किया जिस पर पथरौला पुलिस चौकी प्रभारी केदार परौहा, विशाल शर्मा यस आई. सहित पूरा अमला मौके पर पहुंचे थे और 100 डायल सहित 108 एंबुलेंस को काल किया गया। हलांकि एंबुलेंस समय नहीं पहुंची थी। फिर भी पुलिस द्वारा 100 डायल की मदत से तीनों घायलों को मझौली स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया था। स्वास्थ्य केन्द्र मझौली मे प्राथमिक उपचार के बाद मृतक विजय केवट पिता भैया लाल केवट उम्र 24 बर्ष निवासी नगर पंचायत मझौली की गंभीर हालत को देखते हुये उसे रीवा संजयगांधी अस्पताल के लिए मझौली से रेफर किया गया था। किन्तु जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रात तकरीबन 1 बजे रास्ते मे घायल ने दम तोड दिया। जिसे वापस मझौली मर्चुरी मे लाया गया जहाँ आज पोस्टमार्टम होगा। घटना के संबंध मे बताया गया कि तीन युवक मडवास की तरफ से मझौली की ओर जा रहे थे। जोगीपहाडी चौराहा से तकरीबन पांच सौ मीटर दूर मझौली तरफ से आ रही संजय गुप्ता पिता गंगा प्रसाद गुप्ता निवासी दादर की बोलेरो ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की तीनों बुरी तरह घायल हो गये। जोरदार टक्कर सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायलों में एक की हालत गंभीर थी। हलांकि टक्कर मारने वाली बोलेरो को पथरौला पुलिस द्वारा पुलिस चौकी मे खडा कर लिया गया है।

बतादे की मृतक ही पल्सर गाडी चला रहा था। ग्रामीणो का मानना है की यदि समय से एम्बुलेंस पहुंची होती और समय पर उपचार किया गया होता तो मृतक की जान बच सकती थी। क्योंकि तीनों युवक एक घंटे तक घटना स्थल पर ही तडपते रहे हैं।

Share:

Leave a Comment