सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले मे आयोजित होने वाला तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला राजनीति का शिकार हो गया,बतादे कि दिनांक 16 फरवरी से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी के खेल मैदान में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है,लेकिन मेले को स्थगित करने का कारण स्पष्ट नही किया गया है,अगर सूत्रों की माने तो पक्ष व विपक्ष की आपसी सहमति मेले मे रोडा बनी है। गौरतलब है की मेले को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी, टेंट पंडाल खडे हो चुके थे,यहांतक कि कार्ड भी बट चुके थे पर तभी न जाने कहा क्या हुआ की मेले को स्थगित करना पडा। कृषि विभाग द्वारा बेसक मेले के स्थगन के कारणो का खुलासा नही किया गया है,लेकिन पक्ष व विपक्ष के टकराव की गाज मेले पर गिरने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। कृषि विज्ञान मेले पर गौर करे तो बतौर मुख्य अतिथि सीधी सांसद व अध्यक्षता हेतु सीधी विधायक का नाम कार्ड पर अंकित था जिससे आकलन लगाया जा सकता है कि कहा पेंच फसा है,वही जब इस बारे मे सीधी विधायक से बातकी गई तो उन्होने कहा कि यह बेहद दुखद है,हम विकास की राजनीति करते हैं , विकास पर राजनीति आड़े आना गल्त है,और जिले मे आयोजित होने वाला मेला कही न कही राजनीति का शिकार हो गया है। किसान मेला ऐन वक्त पर आनन फानन में स्थगित कर देना क्या यह सरकार के हित की बात है ....? कतई नही सत्ता के जयचंदों की फरमान से जाहिर होता है कि किसानों के विकास की जगह वे खुद सरकार के हितैषी नही है ।