सीधी(ईन्यूज एमपी)-आज 14 /2/19 को पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा 12 बजे सभी बैंक के मैनेजरों के साथ एक मीटिंग की गई ,जिसमें उन्होंने सभी बैंक मैनेजर को सुरक्षा व्यवस्था हेतु निम्नानुसार निर्देश दिए 1-बैंक में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगी हो तथा सीसीटीवी बाहरी सड़क को भी कवर करें ऐसा सुनिश्चित करें 2-सीसीटीवी की फुटेज किसी घटना के होने पर तत्काल जांच अधिकारियों को प्राप्त हो ऐसा सुनिश्चित करें 3-एटीएम पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड लगावे तथा एटीएम पर आने वाले ग्राहकों को बारी बारी से प्रवेश देवें 4- आजकल कुछ बदमाश स्कीमिंग के माध्यम से ग्राहकों का एटीएम कार्ड का डाटा चुराकर ऑनलाइन राशि निकाल ले रहे हैं इस तरह की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देकर तथा स्वयं अपने माध्यम से सुरक्षात्मक रोक लगावें 5-ऑनलाइन फ्रॉड होने पर ग्राहकों का खाता तत्काल ब्लॉक करने तथा भविष्य में होने वाले ट्रांजैक्शन को तत्काल रोकने की शॉर्टकट व्यवस्था बनावे जिससे ग्राहकों को होने वाली बड़ी हानि से बचाया जा सके 6-बैंकों के भीतर ग्राहकों के लाइन लगाकर ही अथवा टोकन बांटकर कार्रवाई सुनिश्चित करें 7-बैंक के कार्यालय परिसर के भीतर या शाखा के आसपास बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश सदैव वर्जित रखें 8- बैंकों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था रखें तथा इस हेतु अपने कर्मचारी को नियुक्त करें 9- बैंक के भीतर गार्ड सभी ग्राहकों को आकस्मिक रूप से चेक करें तथा यह देखें कि बिना किसी बैंकिंग कार्य के कोई व्यक्ति अनावश्यक तो नहीं आया है ऐसा होने पर तत्काल थाने पर सूचना देवें 10-बैंक में एक रजिस्टर रखें तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारी के भ्रमण पर उस पर टीप अंकित करावे 11-अगर आपके बैंक में पुलिस अधिकारी कर्मचारी भ्रमण नहीं कर रहे हैं तो तत्काल इस कार्यालय को सूचना देवें बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा तथा सभी बैंकों ••स्टेट बैंक आप इंडिया, एक्सिस बैंक ,पंजाब बैंक, HDFC बैंक ,ICICI बैंक ,यूनियन बैंक, कनारा बैंक ,मध्यांचल बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे