सीधी(ईन्यूज एमपी)-कल बुधवार दिनांक 13 जून को शाम 6 से 9 बजे तक पुलिस अधीक्षक तरुण नायक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के साथ थाना प्रभारी यातायात बृजराज सिंह एवं सूबेदार भागवत सिंह तथा थाना कोतवाली एवं पुलिस लाइन के बल के साथ सम्राट चौराहे से शुरू करते हुए फूलमती माता मंदिर तक की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करवाया गया ।इस दौरान प्रत्येक दुकान के सामने खड़े टू व्हीलर तथा फोर व्हीलर वाहनों का चालान भी किया गया तथा कुछ लोगों को समझाइश देकर भी वाहन छोड़ी गई ।कुछ दुकानों के बाहर बेतरतीब ढंग से सड़क के बाहर रखे गए सामानों को 34 पुलिस एक्ट के तहत जब्क भी किया गया तथा भविष्य के लिए समझाइश देकर छोडा भी गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी बृजराज सिंह को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि हर हाल में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखें तथा आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसका पर्याप्त ध्यान रखें ,साथ ही दुकानदारों से अपील की गई कि उनका भी सामाजिक दायित्व है कि जो व्यक्ति दुकान पर सामान खरीदारी के लिए आता है ,उनको गांधी चौक पर बने पार्किंग पर ही गाड़ी पार्क करने हेतु प्रेरित करें ।पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी को स्पष्ट शब्दों में बताया गया कि आज के बाद कोई भी फोर व्हीलर अगर अस्पताल तिराहे से फूलमती माता मंदिर तक रोड पर खड़ा पाया जाता है तो तत्काल उस पर चालानी कार्रवाई हेतु दस्तावेज चस्पा करें तथा न्यायालय में उसका चालान प्रस्तुत करें ताकि भविष्य में मकान मालिक अवैध रूप से गाड़ी पार्क करने से बाज आए ।तथा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें ।इस बीच सड़क में दुकान लगाने वाले कई दुकानदारों तथा ठेले वालों को भी समझाइश दी गई कि सड़क से हटकर जो खाली पट्टी बचती है उस पर ही अपने दुकान लगावे तथा आम यातायात को प्रभावित ना करें ।पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के इस कदम से सीधी की आम जनता राहत महसूस कर रही है तथा पुलिस अधीक्षक के स्वयं रोड पर उतर कर उनके इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी को बताया की यह कार्रवाई प्रतिदिन चले तथा आम जनता को सुगम यातायात उपलब्ध कराएं।