enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लोकसेवा केन्द्र सीधी ने मारी बाजी,एक माह मे दो बार प्रदेश के टाप फाइव मे बनाई जगह...

लोकसेवा केन्द्र सीधी ने मारी बाजी,एक माह मे दो बार प्रदेश के टाप फाइव मे बनाई जगह...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोकसेवा केंद्र सीधी ने एक बार फिर प्रदेश के टाप फाइव मे जगह बना ली है।
बतादे कि लोकसेवा केंद्र जिले के नागरिकों को शासन द्वारा तय नियमो के आधार पर सेवा देने के लिए सतत प्रयासरत रहा है और कई बार प्रदेश के सबसे अच्छे सेवादाता केन्द्रों के बीच जगह बनाई है,इसी क्रम मे दिनांक 13 फरवरी को प्राधिकृत अधिकारी हलधर मिश्रा के निर्देशन मे लोकसेवा केन्द्र ने प्रदेश के टाप फाइव केन्द्रों मे अपनी जगह बनाते हुये दूसरा स्थान अर्जित किया है।
लोकसेवा केन्द्र के प्रभारी लालबहादुर मिश्रा(शास्त्री) ने बताया है कि जिला लोकसेवा अधिकारी जीतेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन मे काम करते हुये हमारे केन्द्र को इस माह मे यह दूसरी सफलता मिली है,इसके पहले 6फरवरी को भी हमारे केन्द्र ने प्रदेश के टाप फाइव मे जगह बनाई थी,साथ ही हमारे केन्द्र के साथी कर्मचारियों का भी इस सफलता मे पूर्ण सहयोग रहा ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार