सीधी (ईन्यूज एमपी ) जिला चिकित्सालय सीधी में पदस्थ डॉक्टर लक्ष्मण पटेल और अशोक दुबे द्वारा पिछले 3 वर्षों से निरंतर फेको विधि (बिना चीरा बिना टाका) द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है पूर्व में जो आंखों के ऑपरेशन चीर फार करके किया जाता था चीर फार विधि से मरीजों में ऑपरेशन का डर समाया हुआ रहता था । लेकिन विगत 3 वर्षों से जिला चिकित्सालय सीधी में पदस्थ द्वय युगल जोड़ी एल ....और ...ऐ नेत्र के मामले में खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं । यह मेरी नही बल्कि उन्ही के मरीजों की जुवानी है कंही न कंही सीधी जैसी जगह में कम संसाधन में बिना चीरा बिना टाका लगाए फेको बिधि से सफल ऑपरेशन अगर सफल हैं तो वाकई काबिले तारीफ है । वहरहाल चिकित्सा क्षेत्र में निपुण जिले के एक अच्छे चिकित्सक के हांथों इन दिनों चिकत्सालय की प्रशासनिक व्यावस्था का दायित्व सौंपा जाना कंही न कंही अक्षमता की ओर इंगित करती है ....? यही कारण है कि जिला चिकित्सालय की व्यावस्था इन दिनों पटरी से उतर चुकी है जिसे सम्हाल पाना सरकार बहादुर के बश की बात नही ।