सीधी(ईन्यूज एमपी)-रीवा संभाग के कमिश्नर डॉण् अशोक कुमार भार्गव ने सीधी जिले के मझौली विकासखण्ड में शासकीय उमावि ताला के प्रभारी प्राचार्य राजभान सिंह को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय रीवा रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत की गई है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार विकासखण्ड श्रोत समन्वयक मझौली द्वारा 27 दिसम्बर 2018 को शासकीय उमावि ताला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य बिना अवकाश सूचना के अनुपस्थित पाये गये। इसे स्वैच्छाचारिता तथा गंभीर कदाचरण मानते हुए कलेक्टर सीधी ने प्रभारी प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिसके आधार पर कमिश्नर डॉण् भार्गव द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई।