सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के पुलिस कप्तान का आज सक्रिय रूप देखने को मिला आते ही सुर्खियों में छाने वाले सीधी एस पी तरुण नायक काफी लम्बे समय से शीत निद्रा में थे या यू कहे की दफ्तर तक सीमित रह गए थे, लेकिन आज जिले में कानून व्यवस्था व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एस पी तरुण नायक ने स्वयं मोर्चा सम्हालते हुए थाना कोतवाली व जमोड़ी थाने अंतर्गत कई बैको व एटीएम में औचक निरिक्षण करने पहुंचे जहां सर्वप्रथम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसके पश्चात एक्सिस बैंक तथा यूनियन बैंक का स्वयं अपने मार्गदर्शन एवं देखरेख में चेकिंग कराई गई । चेकिंग के दौरान बैंक के अंदर सभी व्यक्तियों की भौतिक रूप से चेकिंग की गई तथा पासबुक धारी व बैंक के ही कार्य से आए लोगों को बैंक के अंदर रहने देने हेतु शाखा प्रबंधक एवं बैंक के गार्डों को निर्देशित किया गया ।साथ ही थाना प्रभारियों को बैंक में रखें रजिस्टर में चेकिंग की गतिविधियों को दर्ज किए जाने हेतु निर्देशित किया बैंक के बाहर रखे मोटरसाइकिल की भी चेकिंग की गई तथा आवारा रूप से घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया । साथ ही रास्ते में पढ़ने वाले प्रत्येक ATM वह उसके अंदर पैसा निकाल रहे लोगों की भी चेकिंग की गई । इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा थाना प्रभारी यातायात को बुलाकर अस्पताल चौराहे से लेकर लालता चौक तक के वाहनों को गांधी चौक में बने पार्किंग में ही खड़े रखने हेतु वाहन मालिकों को समझाइश दिए जाने हेतु बताया तथा आदेश का पालन न करने वालों के वाहनों में नोटिस चस्पा कर न्यायालय में उनके विरुद्ध चालान प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया ज़िले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंकों में चेकिंग की कार्यवाही सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों से भी कराया गया । चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक तरूण नायक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा थाना प्रभारी सरोज शर्मा थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक रामदीन एवं प्रीति वर्मा अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे।