enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विस्थापन रोकने ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम जनपद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन.....

विस्थापन रोकने ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम जनपद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन.....

पथरौला/सीधी(ईन्यूज एमपी):-आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्तुआ (रामगढ) निवासी ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कुशमी के नाम जनपद अध्यक्ष कुशमी हीरा बाई सिंह को विस्थापन रोकने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन पत्र मे उल्लेख किया गया है कि ग्राम रामगढ के वार्ड क्रमांक 12 भमरहिया टोला के विस्थापन के बास्ते हम ग्रामीणों द्वारा सत्र् 2017-18 मे शासन को सहमति प्रदान की गई थी। किन्तु मुआवजे की राशि सम्मान जनक नहीं मिलने के कारण हम सभी ग्रामीण अपनी सहमति वापस लेना चाहते हैं। ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कुशमी से सहमति वापस किये जाने की मांग की गई है। विदित हो कि विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीणों को शासन द्वारा 10 लाख रुपये कि पैकेज देने का वादा कर सहमति पत्र मे सभी ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवाये गये थे। किन्तु जिन ग्रामीणों के खाता मे पैकेज की राशि शासन द्वारा भेजी गई है 10 लाख के जगह 5-6 लाख रुपये ही भेजा गया है। जिससे ग्रामीणों मे काफी अशंतोस पनप रहा है। लिहाजा ग्रामीणो द्वारा अपनी सहमति वापस लेने के लिहाज से ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन सौंपने वालो मे बैजनाथ बैश्य, लल्ला बैगा, सत़ीश यादव, दौली बैगा, शिवप्रसाद बैगा, अरुणेश बैगा, पूजा बैगा, रमेश बैगा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment