enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रतिवाद दिवस मना रहे सीधी के अधिवक्ता, न्यायालय में कामकाज ठप......

प्रतिवाद दिवस मना रहे सीधी के अधिवक्ता, न्यायालय में कामकाज ठप......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आव्हान पर वकीलों के अधिकारों की रक्षा और न्यायपालिका की स्वतंत्रता सहित अन्य मांगों को लेकर आज 12 फरवरी को देश भर के 20 लाख वकील प्रतिवाद दिवस मना रहे हैं। इसी तारतम्य में आज सीधी जिले के वकील भी प्रतिवाद दिवस मना रहे है| इस दौरान वकील न्यायालयीन कार्य नहीं कर रहे हैं। इसका असर प्रदेश में हाईकोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक देखा जा रहा है। अदालतों में कोई कामकाज नहीं हो रहा है। कोर्ट में पेशी पर आ रहे लोग परेशान हो रहे हैं।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने बताया है की, स्टेट बार कौंसिल द्वारा वकीलों के अधिकारों की रक्षा, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संस्थाओं की रक्षा और अधिवक्ताओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए पहले भी केन्द्र और राज्य सरकारों को अभ्यावेदन और ज्ञापन दिए जा चुके है, लेकिन सरकारों ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।


बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आव्हान पर 12 फरवरी को मध्यप्रदेश के सभी अधिवक्ता न्यायालय कार्य से विरत रहकर अपनी मांग पूरी करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। बार कौंसिल ऑफ इंडिया की मुख्य मांगों में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेम्बर, हॉल, ई-लायब्रेरी, अधिवक्ता और उनके परिवारों के लिए इंश्योरेंस सुविधा, पेंशन और पांच वर्ष तक स्टायफंड की सुविधा देने की मांग की गई है।

Share:

Leave a Comment