enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसान ऋण माफी की राह में रोड़ा, प्रदेश के संविदा बैंक कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर....

किसान ऋण माफी की राह में रोड़ा, प्रदेश के संविदा बैंक कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-पूरे प्रदेश के साथ साथ आज सीधी जिले के सहकारी केन्द्रीय बैक के समस्त शाखाओ में पदस्थ संविदा कर्मचारी व कंप्यूटर आपरेटर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है|

बतादे की अपनी दो मांगो को लेकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर है, समस्त संविदा कर्मचारियो व कंप्यूटर आपरेटरों की सेवाए प्रतिवर्ष बढ़ाई जाती रही है, लेकिन इस वर्ष जनवरी 2018 से सभी की सेवाए पूर्णता बंद करने के आदेश जारी हो गए है, जिससे समस्त कर्मचारियों ने मांग की है की पूर्व की भाति इस वर्ष भी इनकी सेवाओ को निरंतर बढ़ाते हुए जारी रखा जाए, साथ ही प्रदेश सरकार की घोषणा के अनुसार समस्त विभागों की तरह इन्हे भी संविदा नीति नियमितीकरण का लाभ प्रदान किया जाए |

गौरतलब है की इन दिनों पूरे प्रदेश में किसान ऋण माफी योजना जोर शोर से चल रही है, लेकिन लम्बे समय से बैको में कार्यरत इन कर्मचारियो के हड़ताल में जाने से या इनकी सेवाए समाप्त करने से कही न कही ऋण माफी की कार्ययोजना पर असर तो पड़ेगा ही |

Share:

Leave a Comment