enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बैठक में निर्णय, सेमरिया बंद एवं पुलिस चौकी सेमरिया में होगा धरना

बैठक में निर्णय, सेमरिया बंद एवं पुलिस चौकी सेमरिया में होगा धरना

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के साथियों एवं हनुमानगढ़ तथा सेमरिया अंचल के गणमान्य नागरिकों की साझा बैठक हनुमान मंदिर प्रांगण सेमरिया में टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय जनों द्वारा सेमरिया एवं हनुमानगढ़ अंचल में आए दिन हो रही चोरियां एवं पुलिस द्वारा चोरियों का खुलासा न कर पाने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह प्रकट किया गया। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि वैसे तो सम्पूर्ण सीधी जिला ही हो रही बेलगाम चोरियों से खौफ एवं भय में है तथा जिला गांजा और कोरेक्स नसे के कारोबारियों के गिरफ्त में है। बढौरा से चन्द्रेह के बीच के गांवों में जिस प्रकार चोरियों का सिलसिला जारी है तथा किसी भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही है उससे स्पष्ट है कि पुलिस और चोरों की सांठ-गांठ है तथा एक भी चोरी का खुलासा न कर पाना पुलिस के अस्तित्व पर भी प्रश्नचिन्ह है। बैठक में उपस्थित जनों द्वारा अपने-अपने जानकारी की चोरियों की सूची तैयार की गई जिसमें 42 चोरियों की जानकारी सामने आई जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस में की गई है परंतु एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। तैयार सूची के अनुसार 5 से 6 माह के भीतर जिन-जिन के यहां चोरी हुई है वह इस प्रकार है- छोटे यादव (हनुमानगढ़), भैयालाल मिश्रा (अमिलहा), रामाधार मिश्रा (अमिलहा), जुगल किशोर तिवारी (गुजडेर), उमेश तिवारी (हनुमानगढ़), अशोक सिंह बगाही (झगरहा), अनिल शुक्ला (झगरहा), काकू कोल (झगरहा), मोहम्मद महमूद (झगरहा), रामकृष्ण गुप्ता (सेमरिया), गुंजन मिश्रा (चूल्ही), बालमुकुंद (मनकीसर), रानी गुप्ता (बढौरा) सुखनिधान तिवारी (हस्तिनापुर), मुन्नी काछी (ओबरहा), मोती साकेत (हस्तिनापुर), पिंटू मोबाईल (बढौरा), दुर्गा कुशवाहा (मनकीसर), रामभुवन शुक्ला (मनकीसर), राम विरंजन (मनकीसर), नारायण शुक्ला (मनकीसर) मंगल दिन गुप्ता (रामगढ़) मोहम्मद सलीम (सेमरिया), राजेश गुप्ता (सेमरिया), जितेंद्र तिवारी (सेमरिया), लल्लू शुक्ला (बढौरा), रज्जा गुप्ता (सेमरिया), राजेश्वरी भारती (चूल्ही), डॉ शिवकुमार भारती (चूल्ही), धर्मेन्द्र मिश्रा (बढौरा), रामदीन साहू (बढौरा), सर्वेश यादव (बढौरा), राम लल्लू यादव (बढौरा), ब्रम्हकुमार मिश्रा (बढौरा), छोटेलाल मिश्रा (देवगढ़), रामाधार वर्मा (सेमरिया), पुष्पराज तिवारी (भमरहा), चंद्रिका दुवे (बढौरा), रामायण मिश्रा (हस्तिनापुर), तथा अमिलहा, कनकटी और नौगमा ग्रामो से होकर जाने वाली बिजली सप्लाई की 11 KV बड़ी लाइन के 54 पोल के तार को काट कर चोर ले गए।
चर्चा उपरांत बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय किया कि की गई चोरियों के खुलासे तथा चोरों की गिरफ्तारी हेतु सेमरिया बंद एवं पुलिस चौकी सेमरिया में धरना आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से यह उपस्थित रहे- सौखिलाल गुप्ता पूर्व जनपद पंचाययत अध्यक्ष, प्रभात वर्मा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, यग्यशरण सिंह जनपद सदस्य, गणेश गुप्ता, रामसजीवन वर्मा पूर्व उप सरपंच, अजय सिंह, प्रवीण तिवारी, अरुण मिश्रा, श्रीधर शुक्ला, अभिमन्यू गुप्ता, रामचरित नामदेव, सुरेश गुप्ता मिडिल, पारसनाथ बहेलिया, दशरथ सेन, जगदीश गुप्ता, जगबन्धन नामदेव, प्रेमचन्द नामदेव, मो. अयूब, अमृत लाल, रामशरण गुप्ता, रामसहाय सोनी, अशोक गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, कमलेश यादव, अमृतलाल गुप्ता, रामसजीवन गुप्ता, महेश सिंह, जवाहर सिंह, सूर्यवाली सिंह, मोहन कोल आदि।

Share:

Leave a Comment