पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):--जनपद पंचायत मझौली के परिसर में भूमि संबंधित विवादों के त्वरित निराकरण हेतु जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें कई विवादित मामलों का निराकरण कर व कुछ में कानूनी सलाह देकर समाधान दिया गया। आयोजन के बारे में उपखंड अधिकारी मझौली एके सिंह द्वारा बताया गया कि ऐसे जमीनी मामले जिनके वजह से वाद विवाद होता है और मामले थाने में जाते हैं।जबकि थोड़े पहल में ऐसे मामलों का निराकरण हो सकता है। जिसके लिए शासन स्तर से जारी आदेश के परिपालन में जन चौपाल आयोजित किया गया है।जिसमें 68 आवेदन आए हैं। जिनमें 10 या 12 मामलों का मौके से ही निराकरण कर दिया गया। कुछ मामले ऐसे थे कि राजस्व विभाग से उनका समाधान संभव नहीं था जिस लिए ऐसे पक्षकारों को सिविल कोर्ट में जाने की सलाह दी गई। और कुछ मामले ऐसे थे जिनका त्वरित जांच प्रतिवेदन मंगा कर निराकृत किया गया है।कुछ मामलों में आवेदन की तारीख नियत की गई है और जाँच प्रतिवेदन आने पर मामले का निराकरण किया जाएगा। वही काफी ग्रामीण भूमि विवाद से हटके निजी समस्या व निजी मामलों का आवेदन देना चाहते थे। लेकिन देर तक कलेक्टर के ना आने पर कुछ तो निराश होकर लौट गए जबकि कुछ लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। जिनके बारे में भी जांच हेतु आदेशित किया गया है। जन चौपाल में पूरा राजस्व अमला के साथ पुलिस विभाग व जनपद कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।जिनमें तहसीलदार मझौली चंद्रमणि सोनी, नायब तहसीलदार प्रियंका, राजस्व निरीक्षक दिलीप कुमार दीपांकर एवं सभी हल्का पटवारी और पुलिस विभाग से आदित्य प्रताप सिंह नगर निरीक्षक, धर्मराज सिंह सहायक आरक्षक, अजय सिंह सहायक आरक्षक उपस्थित रहे।