सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिहाज से पुलिस अधीक्षक ने एक दर्जन से ज्यादा उप निरीक्षकों के प्रभार में फेरबदल किया है वहीं शहर के यातायात थाना में पदस्थ रही निरीक्षक को दूसरी बार यातायात से हटाकर चुरहट थाना की कमान सौंपी है। बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने जारी अपने आदेश में मड़वास चौकी प्रभारी प्रीती साकेत को हटाकर महिला डेस्क की कमान सौंपी है वहीं यातायात प्रभारी रही निरीक्षक अर्चना द्विवेदी को चुरहट थाना में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। बतादे की श्रीमती द्विवेदी को इसके पूर्व भी विधानसभा चुनाव के पहले यातायात से हटाकर रामपुर नैकिन थाने में पदस्थ करने का आदेश जारी किया था किंतु प्रशासनिक व्यवस्थाओं को देखते हुए यातायात थाना से मुक्त नहीं किया था रामपुर नैक़िन थाना की कमान अभी भी उप निरीक्षक ही संम्हाल रहे है वही श्रीमती अर्चना द्विवेदी को अव चुरहट भेजा गया है। वहीं बृजराज सिंह उपनिरीक्षक को यातायात की कमान सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने जारी आदेश मे 6उप निरिक्षक व 5 सहायक उप निरिक्षको के स्थान मे किया है ।जिन्हें बदला गया है उनमें उप निरीक्षक तेजभान सिंह चुरहट से मडवास उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह चुरहट से कोतवाली सीधी उप निरीक्षक बृजभान प्रसाद तिवारी मझौली से कमर्जी उप निरीक्षक जैलेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से रामपुर नैकिन उप निरीक्षक सतीश कुमार द्विवेदी पुलिस लाइन से चुरहट उप निरीक्षक प्रीति साकेत मडवास से महिला अपराध प्रकोष्ठ सीधी सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा जमोडी से रामपुर नैकिन सहायक उप निरीक्षक अच्छे लाल कोल मझौली से जमोडी सहायक उप निरीक्षक रामशिरोमणि पाण्डेय बहरी से भुईमाढ़ सहायक उप निरीक्षक ज्ञान प्रसाद रामपुर नैकिन से मझौली सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह भुईमाढ़ से मड़वास भेजे जाने का आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षको मे भी बदलाव किया है उनमें महीप साकेत को पुलिस लाइन सीधी से थाना कमर्जी सुनीता यादव को क मर्जी से जमोडी़ थाना संत बहादुर को पुलिस लाइन पुलिस चौकी पथरौला पांडे शुभेंदु पांडे पुलिस लाइन सीधी से चौकी पथरौला राकेश रावत को पुलिस लाइन से चौकी पथरौलाआदर्श तिवारी एम ओ वी शाखा से कोतवाली सीधी राकेश रावत डीसीआरबी से एसडीओपी कार्यालय कुसमी अंजनी कुमार को पुलिस लाइन से चेक पोस्ट टिकरी के लिए अस्थाई तौर पर पदस्थ किया गया है।