enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसानो के लिए कल आखिरी मौका...

किसानो के लिए कल आखिरी मौका...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-उपसंचालक किसान कल्‍याण ने जानकारी देकर बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत जिले मे अभी तक हरी सूची के 12931 किसानो के विरूद्ध 11372 एवं सफेद सूची के 12809 किसानों के विरूद्ध 10193 किसानों द्वारा आवेदन पत्र जमा किये गये है तथा 2633 गुलाबी आवेदन पत्र भरे गयें है। जिससे कुल 25740 ऋणी किसानों की प्राप्त सूची के विरूद्ध अभी तक मात्र 24198 आवेदन पत्र जमा हुये है तथा 2000 आवेदन पत्र जमा होना शेष है जिले के शत.प्रतिशत किसानों द्वारा आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय मे जमा किया जाना है जिसकी अंतिम तिथि आज दिनांक 05ण्02ण्2019 है।
उन्‍होने समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि जिन्होने अभी तक जय किसान फसल ऋण माफी अंतर्गत आवेदन पत्र भरकर नही जमा किया है तत्काल अपनी संबंधित ग्राम पंचायत अथवा नगर परिषद(पंचायत)मे जाकर आवेदन पत्र जमा करें। जिन किसान भाइयों ने ऋण लिया है तथा उनका नाम सूची मे दर्ज नही है वे भी ग्राम पंचायत मे जाकर गुलाबी आवेदन पत्र भाग 1 भरकर जमा करें तथा जिन किसानों को जानकारी मे संसोधन कराना है अथवा दावा आपत्ति दर्ज करानी है वे गुलाबी आवेदन पत्र भाग 2 भरकर जमा करें। दिनांक 05 फरवारी 2019 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि है उसके पश्चात कोई भी आवेदन पत्र जमा नही होगें। आप सभी से अनुरोध है कि अपनी ग्राम पंचायत अथवा नगर परिषद (पंचायत) मे दिनांक 05 फरवरी 2019 को शाम 05.030 बजे के पूर्व अपना आवेदन पत्र जमा कर जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ प्राप्त करें।

Share:

Leave a Comment