सिंगरौली (ईन्यज एमपी ) उर्जाधानी सिंगरौली में आयोजित एक कवि सम्मेलन में शामिल होने पंहुचे सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल का भव्य स्वागत होना राजनीति के गलियारों में चर्चा का बिषय वना हुआ है कि आखिर इसके माइने क्या ...? NTPC विंध्यनगर में सम्पन्न अटल काव्यांजलि के वैनर तले सरस्वती पुत्रों के जमावड़े में वतौर मुख्य अतिथि मौजूद सीधी के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल को अपने बीच पाकर उर्जाधानी के लोग जंहा खुस नजर आये वंही दूसरी ओर स्वागत की झड़ी को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है । सीधी से सिंगरौली के बीच राजनीतिक क्षितिज में मची चहलकदमी से जंहा समर्थकों में हर्षोउल्लास का माहौल है तो वंही दूसरी तरफ मायूसी छा गई है । हकीकत चाहे जो भी हो लेकिन इतना जरूर कंहेगे कि लोकसभा चुनाव सामने है ऐसे में राजनीति के गलियारों में चहलकदमी होना स्वाभाविक है । चूंकि केदारनाथ शुक्ल की हैंसियत आज विंध्य की राजनीति में अहम भूमिका अदा करती है जिन्हें नकार पाना नामुमकिन है ।