enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रीवा कमिश्नर ने की फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा.......

रीवा कमिश्नर ने की फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आयुक्त रीवा संभाग डाॅ. अशोक कुमार भार्गव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का निर्धारित समय-सीमा में प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए सभी पात्र किसानों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। जिले में योजना के लिए संभान्वित पात्र कृषकों की संख्या को देखते हुए दो दिवस के अंदर सभी कृषकों के आवेदन प्राप्त कर पोर्टल पर आॅनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त डाॅ. भार्गव ने पारदर्शी तरीके से योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई भी पात्र कृषक योजना से वंचित नहीं रहे। सूची में दर्ज कृषकों द्वारा ऋण नहीं लिए जाने संबंधी शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए संभागायुक्त ने ऐसे प्रकरणों की जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इसके पूर्व संभागायुक्त डाॅ. भार्गव ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता, एवं संवेदनशीलता के साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कहा है। डाॅ. भार्गव ने कहा कि सभी विभाग पहल करते हुए प्रगतिरत कार्याें को निर्धारित समय में पूर्ण करें तथा अभियान चलाकर विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति करें। नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एंव संतुष्टिकारक निराकरण करायें। संभागायुक्त डाॅ. भार्गव ने स्पष्ट किया कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा तथा लापरवाह व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। डाॅ. भार्गव ने शासन द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय योजनाआंें का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment