सीधी(ईन्यूज एमपी)-राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर ज़िलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मानस भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संयुक्त संचालक वनमंडल सीधी द्वारा उपस्थित मतदाताओं को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखते हुए सभी निर्वाचनों में नैतिक मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वचन किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डी पी वर्मन, प्राचार्य संजय गांधी स्मृति महा डा. डी. एस. तिवारी, सहायक स्वीप नोडल अवधेश सिंह , ज़िला शिक्षा अधिकारी शुभम शर्मा, ज़िला जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा, स्वीप आइकन अविनाश तिवारी सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, निर्वाचन अधीक्षक, बीएलओ सहित महाविद्यालयीन छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को मतदाता कार्ड का वितरण किया गया। वाद-विवाद, निबन्ध, स्लोगन, चित्रकला में विजयी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर शालेय छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा जागरुकता से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही कन्या महाविद्यालय से वाद विवाद प्रतियोगिता मे रचना मिश्रा को प्रथम स्थान मिला है।कार्यक्रम का संचालन डा. डी. के. द्विवेदी के द्वारा किया गया।