enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम....

बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) :-जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिजबार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला बाल विकास अधिकारी परियोजना मझौली के आयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रपाल सिंह सरपंच सिलवार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य नवल सिंह व ज्योतिप्रकाश नामदेव सामाजिक कार्यकर्ता रहे।कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए रत्ना पटेल सेक्टर सुपरवाइजर महिला बाल विकास के द्वारा महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एवं बालिकाओं व महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में विस्तार से बताया गया।वहीं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य द्वारा कहा गया कि हर बालिका में काफी प्रतिभा छिपी हुई है।एवं देश और प्रदेश में बालिकाओं द्वारा यह साबित भी किया जा चुका है।जो अपने प्रतिभा के दम पर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करती हैं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि मानव शरीर के लिए सबसे पहला धन उत्तम स्वास्थ्य है। उसी तरह राष्ट्र के लिए पहला धन स्वस्थ नागरिक होते हैं। जिसके लिए बेटियों को स्वास्थ्य जागरूकता अति आवश्यक है।यदि उनके पास जानकारी है।तो वह पूरे परिवार और समाज को स्वथ्य रखने में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकती हैं।वही चरित्र निर्माण के संबंध में भारतीय दर्शन शास्त्र का उदाहरण देते हुए प्रेरणा दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम बालिकाओं के साथ-साथ पूरे समाज के लिए जरूरी एवं उपयोगी है। जिसके लिए हर बालिकाओं को सजग रह कर हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करना चाहिए।सभी बालिकाओं को उनके द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी गई। कार्यक्रम में गिजवार सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व विद्यालय की बालिकाएं सामिल रहीं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को रवाना करने के बाद सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा बालिकाओं को नैपकिन का वितरण किया गया एवं उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

Share:

Leave a Comment