सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के दो दिग्गज जब एक साथ बैठे हो और उनके बीच गुप्तगू चल रही हो तो बेशक ये सामान्य लोगो की नजर में एक सामान्य दृश्य है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनावो के मद्दे नजर यह राजनीती से जुड़े लोगो के बीच चर्चा का विषय बन जाता है ,ऐसा ही एक दृश्य विगत दिनों देखने को मिला जब जिले ही नही प्रदेश की राजनीती में अपना लोहा मनवा चुके दो दिग्गज एक सामाजिक कार्यक्रम में मिले व आपसी मंत्रणा में लग गए तो सब की नजरे इनकी ओर अनायास ही जम गई, और जमे क्यों ना जब राजनीती के दो पुरोधा एक साथ हो तो ये कही न कही भविष्य में कुछ अलग गुल खिलाने के संकेत है| आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जिले में तरह तरह के कयास लगाये जा रहे है, चर्चाओ में उम्मीदवारों के चेहरे उभरने लगे है, दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों से भले ही स्पष्ट रूप से दावेदरो ने आगाज नही किया है, पर राजनीती के रुचिक अपने अपने अनुमान के घोड़े दौड़ाने लगे है और ऐसे में राजनीती के दो दिग्गज गोविन्द मिश्रा व केदार शुक्ला जिन्हें वास्तव में जिले का हर तबका, हर वर्ग, हर समुदाय नेता के रूप में जनता व मानता है,के एक साथ गुप्त चर्चा में लीन होने से भविष्य के अनुमान को एक ओर जहां नई दिशा मिली है, वही कौतुहल की भी स्थिति बनी है की आखिर इन दोनों धुरंधरो की निकटता आगे क्या स्थिति निर्मित करेगी| खैर बात जो भी रही हो पर अभी तो इनकी भेंट व चर्चा महज एक संयोग ही कही जा सकती है भविष्य की बात तो भविष्य के ह्रदय में संरक्षित है|