भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- बुधवार को जिले के विभिन्न हिस्सों मे मौसम का मिजाज बदलने की खबर तो सुनने को मिला था, लेकिन भुईमाड मे झमाझम बारिश हुई जिसके चलते अरहर की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गया है, और साथ ही साथ गेहूँ की फसल को फायदा पहुंचा है, वही किसानो के बुरी खबर हो सकती है, यह बरसात 4 बजे से ही शुरू हो गया था करीब 1 घण्टे से हो रही हैं झमाझम बारिश, बिजली भी गोल हो गई थी, लेकिन कुछ देर बाद 3 घण्टे बाद आ गई, नुकसान से हिसाब तो अरहर भर नुकसान हुआ है