enewsmp.com
Home सीधी दर्पण श्रमजीवी पत्रकार संघ का धरना , पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल .....?

श्रमजीवी पत्रकार संघ का धरना , पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल .....?

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ पर नियंत्रण करने एवं पुलिस विभाग द्वारा चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार बंधुओं पर लगातार बर्बर कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक सीधी को ज्ञापन सौंपकर उचित विधिक कार्यवाही की मांग की गई ।
आपको बताते चलें कि शनिवार 19 जनवरी 2019 बहरी में पुलिस कर्मचारियों द्वारा बिना अपराध के ट्रक ड्राइवरों को जिस तरह जानवरों की तरह मारना व एक तथा कथित मीडिया कर्मी के साथ अभद्रता करने का मामला सुर्खियों में है ।
प्रकरण के तारतम्य में सीधी जिले के श्रमजीवी से तालुक रखने वाले पत्रकार बंधुओं द्वारा एसपी ऑफिस का घेराव किया गया एवं थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार एएसआई सिध्दार्थ राय एवं आरक्षक अंजनी द्विवदी को त्वरित रूप से लाइन अटैच कर उचित कार्यवाही की मांग में तुले है ।

वतादें कि पुलिस प्रसासन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारियों को अभी तक एलर्ट नही किया गया है आखिर क्यौं ....? एसपी नायक को चाहिये की पत्रकारों का भेरीफिकेसन कर सभी थाना व चौकिंयो को सूची वध्द करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बंचा जा सके ।

Share:

Leave a Comment