enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कृषि विभाग की बडी कार्यवाही, दो बीज विक्रेता, एक उर्वरक व एक कीटनाशक विक्रेता के लायसेंस हुये निरस्त....

कृषि विभाग की बडी कार्यवाही, दो बीज विक्रेता, एक उर्वरक व एक कीटनाशक विक्रेता के लायसेंस हुये निरस्त....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीधी ने आदेश जारी कर दो बीज विक्रेताओं, एक उर्वरक विक्रेता तथा एक कीटनाशक विक्रेता के लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि बीज विक्रेताओं मे. न्यू पवन कृषि सेवा केन्द्र (प्रो. पूजा सिंह) कोटहा लालता चौक सीधी तथा मे. महेश बीज भण्डार (प्रो. महेश लाल गुप्ता) लालता चौक सीधी से क्रमशः तेजस्वी सरसों तथा गेहूँ NEEV के बीज के नमूने लिए गए थे जिनके परीक्षण में अमानक पाये जाने के कारण उक्त विक्रेताओं के बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए हैं।
इसी प्रकार मेसर्स भूमिका कृषि केन्द्र (प्रो. अमित सिंह) वार्ड 4, पंजाब नेशनल बैंक के बगल में रामपुर नैकिन से लिए गए उर्वरक के नमूने अमानक पाये जाने पर उनका लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। विक्रेता मे. महेश बीज भण्डार (प्रो. अनीश कुमार गुप्ता) नियर लालता चौक बस स्टैण्ड सीधी से लिए गए कीटनाशी के परीक्षण में अमानक पाये जाने के कारण उनका कीटनाशक लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Share:

Leave a Comment