*पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत मडवास सेक्टर के अमहा मे आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 2 का संचालन भवन होने के बावजूद प्राथमिक शाला अमहा के अतिरिक्त कक्ष मे किया जाता है जिससे केन्द्र संचालन मे अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पडता है। केन्द्र मे पदस्थ कार्यकर्ता ममता श्रीवास्तव ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन का निर्माण जून 2015-16 मे ही पूर्ण हो गया था। लेकिन निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा हैण्डपम्प का खनन नहीं कराया गया है। जिससे पानी की समस्या होने के कारण केन्द्र का संचालन विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष मे करना मजबूर है। देखा गया कि तकरीबन आठ लाख की लागत से निर्मित नवीन भवन उपयोग नहीं होने के कारण खण्हर होता जा रहा है। और केन्द्र का संचालन विद्यालय मे होता है। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आंगनबाड़ी भवन के पास हैण्डपम्प खनन कराये जाने मांग की गई है।