enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 15 साल तक बेसुध रहने वालो को,महीने भर बाद ही सताने लगा कानून व्यवस्था का डर...

15 साल तक बेसुध रहने वालो को,महीने भर बाद ही सताने लगा कानून व्यवस्था का डर...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- बिगत 15 सालो से संत्ता पर आसीन रहते हुये जिन्हे कभी भी कानून व्यवस्था की ओर ध्यान नही दिया अब उन्हे कानून व्यवस्था की चिंता सता रही है,और प्रदेश की घटना को लेकर जिले मे ज्ञापन दिये जा रहे है।


बतादे कि भाजपा का कहना है कि काग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगडती जा रही है और इसके विरोध मे आज प्रदेशभर मे ज्ञापन देकर किया जा रहा है,जबकि गौर करे तो विगत 15 सालो मे प्रदेश मे अपराधो पर कोई लगाम नही लगा पाया और तो और आज जो लोग एक महीने की सरकार के विरोध मे सड़कों पर आने को आतुर है,विगत 15 सालो तक आंख मे पंट्टी बाधे सब सही है के नारे के साथ संत्ता का सुख भोग रहे थे,व कानून व्यवस्था का ठीकरा पुलिस पर फोड रहे थे।

इंदौर में सारे आम एक व्यापारी को गोली मार कर हत्या करना व मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की सरेआम गोली मारकर हत्या की घटना निंदनीय है,लेकिन इसका पूरा ठीकरा वर्तमान सरकार पर फोडना सर्वथा उचित नही है,और तो और बीते सालो मे प्रदेश मे अपराधो मे लगातार वृद्धि हुई है,हत्या, बलात्कार,लूट सभी तरह के अपराध प्रदेश मे बढे लेकिन तब न तो किसी को ये समझ आया न किसी ने विरोध किया यहां तक जिले मे विगत दिनो हुये रोड एक्सीडेंट के बाद जो लोग धरने पर बैठ गये क्या इसके पहले जिले मे हुये किसी एक्सीडेंट मे वे पहुंचे, जिले मे बाहर से काम कर लौट रहे एक व्यक्ति के साथ भरी बस मे मारपीट कर हत्या कर दी जाती है तब कहा था ये आक्रोश, शांतिपूर्ण प्रदर्शन करनेवालो पर जब लाठियां चली तब कहा था ये विरोध,जिले मे चल रहे रेत के गोरखधंधे मे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जाने कितने लोगो पर हमले हुये अधिकारियों कर्मचारियों पर हमले हुये लेकिन तब किसी ने विरोध नही किया क्योंकि कि अपनी कमियों पर किसी की नजर नही जाती प्रदेश के मुद्दो को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले अगर अपने जिले के मुद्दो के लेकर सामने आये तब पता चले की जन हित के प्रति सजगता है या नही,प्रदेश के आकाओं के निर्देश पर नाचनेवालो ने शायद ही कभी जिले के मुद्दों से प्रदेश को अवगत कराया होगा...?

Share:

Leave a Comment

समान समाचार