पथरौला/सीधी(ईन्यूज यमपी):-जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत मडवास अन्तर्गत झंझराटोला मे भवन विहीन आंगनबाड़ी होने के कारण प्राथमिक शाला झंझराटोला के भवन मे ही आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 8 का संचालन भी किया जा रहा है। यहां पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जायसवाल ने बताया कि विगत चार वर्ष पूर्व आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। किन्तु आज दिवश तक निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाया गया है। बताया कि भवन विहीन होने के कारण शुरुआती दौर मे केन्द्र का संचालन किराये के माकान में किया जाता था। किन्तु वर्ष 2014-15 मे तत्कालीन कलेक्टर विशेष गढपाले द्वारा प्राथमिक शाला भवन मे ही केन्द्र के संचालन का निर्देश दिया गया था। तब से एक ही छत के नीचे दोनों संस्थाओं संचालन किया जाना मजबूरी सी बन गई है। वहीं प्राथमिक शाला की प्रधानाध्यापिका पूनम शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी शाला भवन से आधा किलोमीटर दूर पहाड के नीचे करवाया गया है। जिस कारण से छोटे बच्चे वहां नहीं पहुंच पाते हैं। बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चे आते हैं। और जगह कम होने के कारण पठन पाठन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हम लोग कुछ कर नहीं सकते हैं। वहीं ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की गई है।