सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला कोषालय अधिकारी सीधी आर.डी. चौधरी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अवगत कराया है कि वर्ष 2018-19 समाप्ति की ओर है अतः प्राप्त आवंटन का उपयोग फरवरी माह के अन्त तक आवश्यक रूप से कर लिया जाए ताकि मार्च 2019 में पुनरीक्षित आवंटन प्राप्त होने पर भुगतान में कोई भी समस्या न हो और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो एवं भुगतान समय-सीमा में हो सके। श्री चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष के अन्त माह में ज्यादा वर्कलोड होने पर अथवा सर्वर की समस्या होने के कारण बहुत सारे डी.डी.ओ. के बजट राशि आहरित नहीं हो पाता तथा आवंटन व्ययगत हो जाता है। इसलिए आवश्यक है कि प्राप्त आवंटन का उपभोग समय पर कर लिए जाए।