enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाड में भी हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार,

भुईमाड में भी हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार,

(ईन्यूज़ एमपी)भुईमाड। सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रदेश भर में वृहद स्तर पर किया गया है, इस कार्यक्रम में योग के 12 आसन के माध्यम से सूर्य नमस्कार कराया जाता है, इस अवसर पर शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय भुईमाड के प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद सदस्य सवित्री पनिका, थाना भुईमाड के स्टाप, एवं विद्यालय के समस्त स्टाप रहे मौजूद, इस अवसर पर विद्यालय के अतिथि शिक्षक के साथ साथ समस्त छात/ छात्रायें ने किया सूर्य नमस्कार संकुल प्राचार्य शिवलाल प्रजापति, वरिष्ठ शिक्षक अजंनी लाल यादव, के साथ पी टी आई एवं जिला क्रीडा प्रभारी डाँ. राकेश सिंह चौहान के द्वारा सूर्य नमस्कार प्राणायाम, योगासन, करवाया गया, और समस्त लोगों को योग कर स्वस्थ रहने की शिक्षा दी गई, और योग कर स्वास्थ्य रहने का विचार बताया गया, अतं में वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव के द्वारा सूर्य नमस्कार में शामिल होने बालों के प्रति आभार व्यक्ति किया गया

Share:

Leave a Comment

समान समाचार