enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:पुलिस अधीक्षक ने की प्रशासनिक सर्जरी, अभिषेक सिंह को मिली बहरी की कमान...

सीधी:पुलिस अधीक्षक ने की प्रशासनिक सर्जरी, अभिषेक सिंह को मिली बहरी की कमान...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने आज पुलिस विभाग मे आंशिक फेर बदल करते हुये दो निरिक्षको व दो उप निरिक्षको को अस्थाई रूप से उनके वर्तमान जगह से नये जगहो पर पदस्थापना की है।

पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने आज आदेश जारी कर अमिलिया थाने मे पदस्थ निरिक्षक शिवप्रताप सिंह चंदेल को स्थानांतरित कर कमर्जी थाने व निरिक्षक शिवप्रसाद शुक्ला को पुलिस कंन्ट्रोल रूम से जिला विशेष शाखा सीधी मे पदस्थ किया गया है।
वही दो उप निरिक्षको धर्मदास पाण्डेय को थाना बहरी से कोतवाली मे पदस्थ किया गया है।जबकि कमर्जी प्रभारी अभिषेक सिंह को थाना बहरी की कमान सौपी गई है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार