सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर अभिषेक सिंह ने आज जिले में संचालित विभिन्न छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्रावासों में अव्यवस्थाओं तथा बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर तीन अधीक्षकों संध्या त्रिपाठी, सुनीता सिंह तथा ओ.पी. साहू को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी शुभम शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विकास विभाग डॉ. के.के. पाण्डेय तथा जिला परियोजना समन्वयक डॉ. के.एम. द्विवेदी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी छात्रावासों की साफ-सफाई, पुताई तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने सभी छात्रावासों में निर्धारित मेनू के अनुसार छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण नास्ता एवं भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने छात्रों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।