सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अभिषेक सिंह ने राजस्व विभाग के कार्याें की समीक्षा करते हुए नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए हैं कि 15 दिवस के अंदर समुचित प्रयास करते हुए राजस्व विभाग के कार्याें में प्रगति लायें। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व के कार्याें में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर समस्त तहसीलदारों के दिसम्बर माह का वेतन रोकने, नायब तहसीलदार पोड़ी तथा बहरी के दो वेतन वृद्धि रोकने तथा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास, सिहावल एवं मझौली को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। कैम्प लगाकर नागरिकों की राजस्व संबंधी शिकायतों का करें निराकरण कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त तहसीलदारों को ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर नागरिकों के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं राजस्व संबंधी अन्य शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रत्येक अधिकारी सप्ताह में तीन दिन कैम्प लगायेंगें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उसके बाद वे स्वयं उन ग्रामों का भ्रमण कर अवलोकन करेंगे। उन्होने सभी राजस्व अधिकारियों को प्रत्येक महीने टूर डायरी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी प्रकार के राजस्वों की वसूली में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही अगले माह तक भू-अर्जन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने प्रत्येक सप्ताह पटवारियों की मीटिंग बुलाने, उनके मुख्यालय में उपस्थित रहने तथा मशीन से सीमांकन का प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए हैं।