enewsmp.com
Home सीधी दर्पण टमसार की जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएँ फालोअप कैम्प लगाकर निराकरण के दिए निर्देश....

टमसार की जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएँ फालोअप कैम्प लगाकर निराकरण के दिए निर्देश....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अभिषेक सिंह ने नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ग्राम पंचायतों में जन चौपाल कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया है। कई बार नागरिक जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं इसलिये उनके बीच जाकर उन्हें योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ - साथ उनको लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।

इसी क्रम में आज जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत टमसार में जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ जनपद अध्यक्ष हीरा बाई सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत अवि प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी कुसमी ए के सिंह सहित ज़िलास्तरीय एवं खण्डस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

टमसार में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीण जनो ने मुख्य रूप से पेंशन नहीं मिलने तथा समय से खाद्यान्न नहीं प्राप्त होने की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने उपखण्ड अधिकारी कुसमी को शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता तथा समित प्रबन्धक को हटाने तथा जाँच कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ जनपद पंचायत को घर - घर सर्वे कराकर चार दिनो के अंदर सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत भवन के बाहर सभी पेंशन हितग्राहियो के नाम प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण जनो ने उज्जवला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरण में गैस एजेंसी द्वारा रुपए लेने की शिकायत दर्ज करायी जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जनपद को जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम सुदूर सड़क के निर्माण में अतिक्रमण के कारण समस्या से ग्रामीण जनो के अवगत कराने पर उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ग्रामपंचायत में फालोअप कैम्प लगाकर ग्रामीण जनो की शिकायतों का निराकरण कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment