पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मझौली जनपद के ग्राम दादर मे विगत 23 दिसम्बर 2018 से चल रहे अन्तरराज्यीय बालीवाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को फाइनल मुकाबले में बाराणसी (उ.प्र.) ने कसमकस मुकाबले मे सतना को 12-15 से पराजित कर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। अन्तरराज्यीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे सतना ने अम्बिकापुर को पराजित कर फाइनल मे जगह बनाई थी। तो बाराणसी ने ओबरा( उ.प्र.) को पराजित कर फाईनल मुकाबले पर पहुंची थी। और फाइनल मुकाबले मे बाराणसी ने सतना को पराजित कर सिरीज अपने नाम कर लिया। विदित हो की दादर स्पोर्ट्स एवं म्यूजिक संस्थान द्वारा तीन दिवशीय अन्तरराज्यीय बालीवाल प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया था। जिसमे अम्बिकापुर, बालघाट, ओबरा, सिंगरौली, डोम्हरा, की टीमों ने भाग लिया तथा मेजवान टीम के रूप मे दादर की टीम ने सहभागिता निभाई। आयोजन के समापन अवशर पर विधायक द्वय शरतेन्दु तिवारी व क्षेत्रिय विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी भेंट कर पुरस्कृत भी किया गया। समापन के दौरान क्षेत्र के हजारों खेल प्रेमियों ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों का देर शाम तक उत्साह बर्धन करते रहे।