सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान गठित एमसीएमसी के माध्यम से पेड-न्यूज पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उक्त समिति द्वारा केबल टी.व्ही. पर प्रसारित होने वाले विज्ञापन प्रसारण के समय आदि पर निगरानी रखी जा रही है ताकि राजनैतिक दल तथा उम्मीदवारों द्वारा प्रदान किये जाने वाले लेखों से मिलान किया जा सकें। उम्मीदवार जब नामांकन आवेदन भर देता है तो उस तिथि से उसके द्वारा किये जाने वाले व्यय की गणना प्रारंभ हो जाती है। यदि आवेदक द्वारा नामांकन भरते समय या उसके पूर्व व्यय किया है तो उसका भी निर्वाचन व्यय में उम्मीदवार को दिखाया जाना चाहिए, राजनैतिक दल का व्यय निर्वाचन की घोषणा से प्रारम्भ हो जाता है। अतः उस पर घोषणा दिनांक से निगरानी रखी जायेगी। विज्ञापन को कितने समय एवं कितनी बार दिखाया जावेगा इस सम्बन्ध में आयोग द्वारा कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है परन्तु इसको व्यय की दृष्टि से इसका आंकलन किया जावेगा। केबल आॅपरेटर को किसी भी राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार के विज्ञापन का प्रसारण किये जाने में भेद-भाव नहीं किया जाना चाहिए।