सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर शासकीय अभिलेख में परिवर्तन कर नकल तैयार किये जाने के आरोप में खण्ड लेखक राजस्व अभिलेखागार सीधी सुनीता चतुर्वेदी को पद से पृथक कर दिया है। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि अभिलेख की नकल तैयार करते समय यदि किसी अभिलेख में भिन्न स्याही व भिन्न लिखावट हो तो इस संबंध में जिला अभिलेखागार के अभिलेखापाल के संज्ञान में लाया जाना अनिवार्य है किन्तु उक्त बांते संज्ञान मे लाये बिना अभिलेख की नकल तैयार की गयी जिसमें भूस्वामी के नाम से चन्दी भिन्न स्याही और लिखावट में दर्ज किया गया। पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही करने के कारण सुनीता चतुर्वेदी को पद से पृथक किया गया है।