सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए नियुक्त प्रेक्षक निलय बरन सोम (आई.आर.एस) तथा डां. श्रीकान्त औचर (आई.आर.एस) ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी टीमें आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन में अनुचित साधनों के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखें। निर्वाचन में निर्धारित सीमा 28 लाख रूपये से अधिक धन खर्च पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगायें। सभी प्रत्याशियों को समान अवसर प्राप्त हो इसके लिए उक्त सीमा निर्धारित की गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने सभी टीमों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करायें। निर्भीक रहकर पूरी कड़ाई के साथ दण्डात्मक कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने निर्देश दिए कि जांच करते समय निर्धारित मापदण्डों का पालन करें। अनावश्यक रूप से आम नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े यह सुनिश्चित करें। उन्होंने उड़नदस्ता दल को रैण्डम आधार पर भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन में अनुचित सामग्रियों एवं 28 लाख रूपये की निर्धारित सीमा से अधिक धन के खर्च पर रोक लगाने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लेखा टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, उड़नदस्ता दल एवं वीडियो निगरानी दल का गठन किया गया है जो पूरी कड़ाई के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए निगरानी रखेंगी। उक्त टीमों के कार्यो पर निगरानी एवं अभ्यर्थियों के व्यय पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र धौहनी एवं सिहावल के लिए निलय बरन सोम 7067951419 को तथा विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं चुरहट के लिए डां. श्रीकान्त औचर 9399807612 को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।