enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कांग्रेस की सूची आने से पहले सीधी में कमलेश्वर ने सबको चौंकाया..........

कांग्रेस की सूची आने से पहले सीधी में कमलेश्वर ने सबको चौंकाया..........

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के सभी विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| कल पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन फ़ार्म नहीं डाला| लेकिन आज सीधी विधानसभा क्षेत्र से 4 उम्मीदवारों भाजपा से केदार नाथ शुक्ल, कांग्रेस से कमलेश्वर दिवेदी, समाजवादी पार्टी से कृष्ण कुमार सिंह तथा राम प्रताप यादव द्वारा नामांकन फार्म ख़रीदे जाने की खबर है ।

इस दौरान सभी तब दंग रह गए जब कांग्रेस के पूर्व विधायक और नेता कमलेश्वर द्विवेदी ने नामांकन फ़ार्म ख़रीदा, जबकी अभी तक कांग्रेस पार्टी की कोई भी सूची सामने नहीं आई है| हालांकी सीधी क्षेत्र से कांग्रेस में दो ही प्रमुख दबेदारों कमलेश्वर और ज्ञान सिंह चौहान के नाम सामने आ रहे थे जिसमें कमलेश्वर का नाम सबसे ऊपर था लेकिन बगैर किसी घोषणा के ही नामांकन फ़ार्म खरीद कर कमलेश्वर द्विवेदी ने सबको चौंका दिया है ..?

Share:

Leave a Comment

समान समाचार