enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 90 प्रतिशत से अधिक मतदान पर बी.एल.ओ. होंगे पुरष्कृत आयुक्त श्री चैधरी

90 प्रतिशत से अधिक मतदान पर बी.एल.ओ. होंगे पुरष्कृत आयुक्त श्री चैधरी

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आयुक्त रीवा संभाग से महेश चन्द्र चैधरी चुरहट में बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता समूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुॅच सुनिश्चित कर उन्हें उनके अधिकारों के विषय में जागरूक करें। लोकतंत्र में प्रत्येक वोट का महत्व होता है। मतदान प्रतिशत बढ़ने से लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत होती हैं तथा उसमें लोगों का विश्वास बढता है।
आयुक्त श्री चैधरी ने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक मतदान पर संबंधित बी.एल.ओ. को आयोग द्वारा पुरष्कृत किया जायेगा। सभी बी.एल.ओ प्रत्येक मतदाता तक पहुॅच सुनिश्चित करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें मतदान करायें। श्री चैधरी ने जागरूकता समूह को प्रतिदिन गतिविधियां करने के लिए निर्देश दिया तथा प्रत्येक केन्द्र पर मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित कर मतदाताओं दिव्यांग, वृद्ध, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त आयुक्त श्री चैधरी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होकर मतदान करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सामुदायिक भवन चुरहट से बस स्टैण्ड चुरहट तक बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता समूह द्वारा रैली निकाली गई जिसमें बी.एल.ओ, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं में मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment