सीधी(ईन्यूज एमपी)-विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीधी पुलिस द्वारा पूरे ज़िले में नाकाबंदी की गई है कल दिनांक 1/11:18!को रात्रि में पिपरांव चौकी पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर सघन चेकिंग की जा रही थी की शहडोल की ओर से आ रही 1 बोलेरो वाहन पुलिस चेकिंग को देखकर घबरा गई तथा बोलेरो को वापस पीछे मुड़कर भागने लगी किंतु सीधी पुलिस के लंबे हाथों और सीधी पुलिस की सक्रियता और चपलता को देखते हुए गाड़ी किनारे खड़ी कार ड्राइवर भाग गया । जब रामपुर और पिपपरांव पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर बोलेरो की सर्चिंग कर देखी तो बोलेरो के अंदर लगभग 40 पेटी गोवा अंग्रेज़ी शराब भरी हुई थी सीधी पुलिस की इस कार्रवाई से निष्पक्ष चुनाव किये जाने हेतु एक बड़े क़दम के रूप में देखा जा रहा है जो आने वाले दिनों धन बल और शराब के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने वाले बदमाशों के लिए एक करारा तमाचा के रूप में देखा जा रहा है ।तथा यह भी इंगित करता है कि कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह की वस्तुओं या अन्य साधनों का प्रयोग करेगा तो वह सीधी पुलिस की नज़रों से बच नहीं पाएगा और उसको उसके अंजाम तक पहुँचा दिया जावेगा इसके पूर्व भी सीधी पुलिस के द्वारा एस एस टी नाकों में क़रीब 17 लाख रुपया और 17 किलोग्राम चाँदी जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला कलेक्ट्रेट की कमेटी को सौंपी जा चुकी है पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने रामपुर पिपरांव पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई के लिए टीम में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है तथा उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है