सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार सीधी जिले में आज से नाम निर्देशन पत्र लिए जायेंगे। कलेक्टर दिलीप कुमार से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से ज़िले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किया जाएगा जिसकी अंतिम तारीख 9 नवंबर है। इस दौरान 4 नवंबर को रविवार तथा 7 नवंबर को दीपावली छोड़कर प्रतिदिन दोपहर 3 बजे तक फ़ॉर्म एसडीएम ऑफ़िस में जमा होंगे। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट के लिए एसडीएम ऑफ़िस चुरहट में अर्पित वर्मा, 77-सीधी के लिए एसडीएम गोपद बनास के.पी. पाण्डेय कलेक्ट्रेट सीधी में, 78-सिहावल के लिए एसडीएम राजेश सिन्हा तहसील कार्यालय सिहावल में एवं 82-धौहनी के लिए एसडीएम अखिलेश सिंह तहसील कार्यालय मझौली में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद 12 नवंबर को नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 14 नवंबर हैं इसके बाद 28 नवंबर को मतदान एवं 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जायेगी।