सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जो काम जिले के खनिज विभाग को करना चाहिए वह काम मजबूरी में पुलिस को करना पड रहा है| जिलेभर में रेत सहित खनिज संपदाओं का अवैध उत्खनन जोरों पर है| लेकिन इन सब से अंजान बन खनिज विभाग मलाई खाने में लगा हुआ है| जिले में जितने भी अवैध उत्खनन से संवंधित कार्य माफियाओं द्वारा किये जाते हैं, उसमे खनिज विभाग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता| शक तो इसलिए भी और ज्यादा है की जिले में इतने अवैध उत्खनन के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन कभी भी खनिज विभाग इस ओर ध्यान ही नहीं देता| जिले में लगता ही नहीं की खनिज विभाग नाम का कोई विभाग है, ज्यादातर कार्यवाहियों को तो जिले की पुलिस ही अंजाम देती है, और खनिज विभाग के अधिकारी चंदा उगाहने के आगे कार्यवाही से मुकर जाते हैं| इसी का ताजा तरीन मामला सीधी जिले के भुमका रेत खदान में सामने आया है इस बार यहाँ अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर नदी में बनाई गई रोड पर पांच पोकलेन मशीन एवं 17 हाईवा पकडे गए, लेकिन यहाँ भी कार्यवाही खनिज विभाग ने नहीं बल्की सीधी पुलिस ने की| दरसल सुचना मिलने के बाद मड़वास चौकी प्रभारी प्रीति साकेत एवं पुलिस सहायता केंद्र टिकरी का पुलिस बल मौके पर पहुंचा| इसी दौरान मौके पर निगरी चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा एवं निवास चौकी प्रभारी भी आ गए जिसके बाद मड़वास पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई तथा मौके पर पंचनामा तैयार किया एवं एसडीएम मझौली व खनिज विभाग को मोबाइल के द्वारा सूचना देकर मौके पर बुलाया गया जिसके बाद पहुंचे खनिज विभाग के अधिकारीयों ने आगे की सारी कार्रवाई की| लेकिन यहाँ पर देखने बाली बात तो यह है की अगर पुलिस यह कार्यवाही न की गयी होती तो खनिज माफिया बेधड़क नदी का सीना चीर रेत उत्खनन करता रहता| पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर रेत माफियाओं में हड़कंप है, पुलिस ने भी इस मामले के बाद से कार्रवाई आगे भी जारी रहने के संकेत दिए हैं| रात में की गयी इस बड़ी कार्यवाही से खुश जिले के एसपी तरुण नायक ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है|