पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-कुशमी थाना के पुलिस चौकी पोडी अन्तर्गत ग्राम पंचायत ददरी मे ग्रामीणों ने घेर कर भैसा चोरी करनें आये एक व्यक्ति को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने मे कामयाब रहे। दोनों की तलाश पोडी पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 27-28 अक्टूबर की दरम्यानी रात आरोपी राम मिलन साहू पिता लक्षनधारी साहू उम्र 42 वर्ष निवासी डोंगरी थाना लंघाडोल जिला सिंगरौली, एवं सत्यनारायण यादव निवासी भदौरा एक पिकअप वाहन लेकर गांव भैसा चोरी करनें आये थे। पिकअप को जंगल मे खडी कर धर्मेंद्र पिता कृष्णप्रताप सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ददरी के घर के बाहर बंधे तीन नग भैसा जिनकी कीमत तकरीबन 70 हजार रुपये बताई गई है लेकर चल दिये आहट सुनकर घर के जाग गये। बताया गया कि ग्रमीणों ने चौकी प्रभारी पोडी को दूरभाष पर सूचना देते हुए आरोपियों का पीछा किया और पुलिस भी मौके मे पहुंच गई और अपराध कायम कर विवेचना की गई एवं मसरुका तीन नग भैसा कीमत 70 हजार रुपये बरामद किया गया तथा एक आरोपी राममिलन साहू को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी को पकडनें मे पुष्पेन्द्र सिंह सहा. उपनिरीक्षक, प्राधान आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक 519 धर्मेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है।