सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने सभी रिटर्निंग आफीसर केा निर्देष दिए कि दिनांक 02 नवम्बर 2018 से नाम निर्देषन पत्र भरें जाने है अतः उसकी पूरी तैयारी दो दिनों के अंदर किया जाना सुनिष्चित करें। प्रत्येक अभ्यर्थी से निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन एवं शपथ पत्र लेना सुनिष्चित करेंगें तथा उन्हें सभी आवष्यक दस्तावेज उपलब्ध करायेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन, रिटर्निंग आफीसर चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस, सीधी के.पी. पाण्डेय, धौहनी ए.के. सिंह, सिहावल आर.के. सिन्हा, उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि निर्धारित सीमा मे बैरीकेटिंग कर दे तथा वहां से केवल 5 व्यक्ति ही नाम निर्देषन पत्र जमा करने आयेंगे। यदि कोई अभ्यर्थी रैली के साथ नाम निर्देषन पत्र जमा करना चाहता है तो वह उसकी विधिवत आनुमति प्राप्त करेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन आयोग के निर्देषों से अवगत कराया जाना सुनिष्चित करेंगे। कलेक्टर श्री कुमार ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्षी निर्वाचन सुनिष्चित करने के लिए आदर्ष आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार प्रेक्षक नियुक्त कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 76 चुरहट के लिए समान्य प्रेक्षक आर. के. जायसवाल आई.ए.एस को, 77 सीधी एवं 82 धौहनी के लिए नवीन राज सिंह आई.ए.एस को, 78 सिहावल के लिए रूपेष कुमार आई.ए.एस. को एवं 78 सिहावल तथा 82 धौहनी के लिए व्यय प्रेक्षक निलय वरन सोम आई.आर.एस को नियुक्त किया गया है। समस्त रिटर्निंग आफीसर को निर्देष दिए कि उक्त प्रक्षकों के भ्रमण कार्यक्रम संबंधी समस्त व्यवस्थाएं करना सुनिष्चित करेंगें।