enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: चार दिन के अन्दर मतदान केन्द्रों में सभी सुविधाएं हों उपलब्ध - जिला निर्वाचन अधिकारी

सीधी: चार दिन के अन्दर मतदान केन्द्रों में सभी सुविधाएं हों उपलब्ध - जिला निर्वाचन अधिकारी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने मतदान केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए सभी रिटर्निंग आफीसर को निर्देषित किया कि वे आगामी चार दिवस के अंदर मतदान केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि मतदान केन्द्रों में सभी आवष्यक जानकारियां अंकन कराया जाना सुनिष्चित करें। सभी मतदान कक्षों में जहां संभव हो दो दरवाजे बनाया जाना सुनिष्चित करें। इके साथ ही रैम्प, पेयजल, शौचालय तथा बिजली की व्यवस्था करने के निर्देष दिए हैं।कलेक्टर श्री कुमार ने जिला षिक्षा केन्द्र को सभी विद्यालयों में बिजली की आंतरिक फिटिंग कराने के निर्देष दिए हैं।

बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन, रिटर्निंग आफीसर चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस, सीधी के.पी. पाण्डेय, धौहनी ए.के. सिंह, सिहावल आर.के. सिन्हा, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेष कुमार मिश्रा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment