enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट में युवाओं ने सुना सीएम का राजनीतिक पाठ ....

चुरहट में युवाओं ने सुना सीएम का राजनीतिक पाठ ....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- नए मतदाताओं को लेकर टेंशन में चल रही भाजपा ने उन्हें रिझाने के लिए नई रणनीति के तहत प्रदेश भर में सभी सीटों पर 'युवा टाउन हॉल' का आयोजन किया गया । मुख्य कार्यक्रम भोपाल में रवीन्द्र भवन में आयोजित किया गया। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए मतदाताओं से सीधे संवाद किये। 

इस दौरान सीधी ज़िले के चुरहट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रीवा सांसद जनार्दन मिश्र चुरहट के युवा विधानसभा प्रभारी अनेन्द्र मिश्र राजन सहित सरतेंदु तिवारी , सुधीर शुक्ल , विक्रम सिंह , सीयस सिंह , अम्बुज पाण्डेय सहित हजारों मतदाता मौजूद रहे ।

इस आयोजन में भाजपा का लक्ष्य 10 लाख युवाओं को सीधे पार्टी से जोड़ने का है। विधानसभा चुनाव में 60 लाख के लगभग युवा पहली बार वोट डालेंगे। वहीं, 27 साल तक के युवाओं की संख्या 1 करोड़ 20 लाख के लगभग है।
 
ये है रणनीति- चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। टाउन हॉल से जब प्रदेश के 10 लाख नौजवान सीधे तौर पर जुड़ेंगे। कार्यक्रम में परंपरागत कार्यकर्ताओं के अलावा 18 से 22 साल के युवाओं को बुलाया गया है। टाउनहॉल में युवा डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी, स्वयंसेवी संस्थाओं में काम करने वाले युवाओं के साथ समाज में रचनात्मक काम करने वाले युवाओं को भी आमंत्रित किया गया ।

इधर सीधी , बहरी , मझौली.व चुरहट में युवा टाउन हाल के कार्यक्रम आयोजित किये गये । लेकिन चुरहट.का आयोजन काफी अनोखा रहा मतदान. के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने.की दिशा में बीजेपी के युवा नेता राजन का योगदान उल्लेखनीय रहा ।

Share:

Leave a Comment