enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने लोकायुक्त में की शिकायत......डिप्टी कलेक्टर ने उपस्थिती के साथ मांगा सबूत

सीधी: राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने लोकायुक्त में की शिकायत......डिप्टी कलेक्टर ने उपस्थिती के साथ मांगा सबूत

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- डिप्टी कलेक्टर सीधी ने शिकायतकर्ता बी.एम. मिश्रा एवं अन्य को साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित होने के निर्देष दिए हैं।
उन्होेने बताया कि बी.एम.मिश्रा एवं अन्य समस्त कर्मचारी राजस्व विभाग द्वारा लोकयुक्त में षिकायत की गयी है जिसकी जाॅच की जानी है किन्तु प्राप्त पत्र एवं पत्र के साथ संलग्न षिकायती आवेदन पत्र में अंकित हस्ताक्षर के अवलोकन से षिकायतकर्ता की पहचान नहीं हो पायी है। उन्होंने षिकायतकर्ताओं को उपस्थित होकर साक्ष्य देने के लिए कहा है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार