enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में शामिल हुए कलेक्टर दिलीप कुमार....

सीधी में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में शामिल हुए कलेक्टर दिलीप कुमार....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा आम निर्वाचन 2018 को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में पीठासीन अधिकारी एवं पी-1 अधिकारियों को दिनांक 27 एवं 28 अक्टूबर को प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने प्रषिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण अवलोकन किया।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी मतदान संबंधी बारीकियों को आत्मसात कर निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न करायें। निर्वाचन कार्य में मतदान दल का महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व होता है इसलिए वे संतुष्ट होने तक प्रषिक्षण प्राप्त करें तथा अपनी समस्त शंकाओं का निराकरण करें। श्री कुमार ने कहा कि निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करना चाहिए और उनके कार्य से निष्पक्षता दृष्टिगोचर भी होनी चाहिए।

श्री कुमार ने प्रषिक्षण के लिए आने वाले समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देष दिए है कि वे पोस्टल बैलेट एवं ई.डी.सी के लिए अपना वोटर कार्ड संबंधी जानकारी अनिवार्य रूप से लायें। इसके साथ ही मानदेय के लिए बैंक खाते की जानकारी भी प्रषिक्षण के दौरान उपलब्ध करायें।

मतदान दलों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतदान की प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्हें मतदान दल के दायित्वों, ई.व्ही.एम तथा व्ही.व्ही. पी.ए.टी. मषीन संबंधी जानकारियों एवं बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर डाॅ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी 9425035813 एवं डाॅ. के.बी. सिंह 9425177391 ने सभी अधिकारियों के शंकाओं का समाधान किया तथा किसी भी समय संपर्क कर शंकाओं के समाधान के लिए कहा है

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपदबनास एवं रिटर्निंग आफीसर सीधी के पी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर ए के झा उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment