सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- एसपी तरुण नायक के निर्देश पर कोतवाली टीआई राघवेंद्र द्विवेदी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गांजे की बगिया में छापा डाला है।इस छापे में पुलिस को एक लाख से अधिक गांजे के हरे पेंड़ मिले हैं ,उक्त कार्यवाही सिरसी गांव में की गयी है जहाँ लल्लू सिंह नामक व्यक्ति गांजे की अवैध खेती , करता था। छापे की जानकारी लगते हाई मौके से आरोपी लल्लू सिंह फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश रही है। SP तरुण नायक के निर्देश पर टीआई राघबेन्द्र द्विवेदी की कार्यवाई