सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- चौकी पथरौला पुलिस द्वारा आज २ नफर गिरफ्तारी वारंटीयो को पकड़ा गया है| चौकी प्रभारी विशाल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद सिंह पिता तेजभान सिंह निवासी गिजवार एवं सीता अगरिया पति अञनी अगरिया निवासी बक्वा के वारंटो की तामीली की गयी। उपरोक्त कार्यवाही में आर.सैनिक जे.पी.तिवारी,जीत, का अहम योगदान रहा।